आफत की बारिश, हरिद्वार में ढही मकान की छत, दंपती घायल

0

उत्तराखंड में मानसून आफत बनकर बरस रहा है। जगह-जगह से बारिश से मची तबाही की तस्वीर सामने आ रही हैं। हरिद्वार में भी भारी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। यहां बारिश के कारण जलभराव से लोगों की दुश्वाशियां बढ़ी हुई हैं। वहीं आज ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में बारिश के कारण एक मकान की छत ध्वस्त हो गई। छत गिरने से अंदर सो रहे पति-पत्नी घायल हो गए। वहीं घटना के बाद से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है।

बता दें कि ज्वालापुर स्थित मोहल्ला घोसियान में सिकंदर अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनका मकान पुराने समय का बना हुआ है। पिछले कई दिन से हो रही बारिश के कारण शनिवार की सुबह अचानक मकान की छत गिर गई जिससे अंदर सो रहे सिकंदर और उनकी पत्नी बानो छत गिरने से घायल हो गए। तेज आवाज के साथ छत का मलबा गिरने से घर में सो रहे अन्य सदस्य भी जाग गए। शोर शराबा होने से आस-पड़ोस के लोग भी जाग गए। दोनों को बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं कैथवाड़ा मोहल्ले में भी एक मकान की छत गिरी है।

 

 

Previous articleनाइट शिफ्ट में कारखानों में काम करने वाली महिलाओं की सुरक्षा होगी मजबूत, सरकार ने दिए ये निर्देश
Next articleसीएम धामी का अनोखा अंदाज, कांवड़ियों के चरण धोकर किया स्वागत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here