अगले चार दिन ऐसे रहेगा मौसम का मिजाज, विभाग ने जारी किया अलर्ट

0

उत्तराखंड में कुछ दिन और गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है। दरअसल, राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने 30 अप्रैल तक गरज चमक के साथ बारिश- बर्फबारी , ओलावृष्टि और तेज झोंकेदार हवाएं चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 27 और 28 अप्रैल को राज्य के पर्वतीय जनपदों में तथा 29 और 30 अप्रैल को पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक 27 और 28 अप्रैल को पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश बर्फबारी और बिजली गिरने की संभावना है। विशेषकर उत्तरकाशी चमोली पिथौरागढ़ बागेश्वर जनपदों के कुछ स्थानों में शेष पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं हल्की बारिश बर्फबारी और बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Previous articleभू-बैकुंठ बदरीनाथ धाम के कपाट खुले, 10 हजार श्रद्धालुओं ने किए अखंड ज्योति के दर्शन
Next articleUKPSC: नहीं बदलेगा उत्तराखंड में पीसीएस परीक्षा का पैटर्न, शासन ने ठुकराया प्रस्ताव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here