श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्तराखंड में रही धूम, दिन में राम के भजन को शाम को दीप जलाकर लोगो ने किया रामलला का स्वागत

0

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान देवभूमि उत्तराखंड में भी भव्य उत्सव मनाया गया। सुबह से ही राजधानी दून से लेकर सभी जिलों का माहौल राममय हो गया। राम मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन हुआ तो कई जगह भंडारे का आयोजन भी हुआ। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का कई शहरों में लाइव प्रसारण भी किया गया, जिसे देखने को लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। श्री राम के लिए लोग सड़कों पर उतरे और शोभायात्रा भी निकाली गई। सुबह से शाम तक गुलाल, बोनफायर आदि से होली जैसा माहौल रहा तो शाम ढलते ही पटाखों से देवभूमि गूंज उठी। घरों में लगी इलेक्ट्रॉनिक झालरें और दीयों से दिवाली-सा उत्सव रहा। वहीं, लोगों ने दीप जलाकर रामलला का स्वागत किया।

हरिद्वार में श्रीगंगा सभा की ओर से हरकी पैड़ी पर भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया। दिनभर कई तरह के आयोजन किए गए जिससे पूरा शहर राममय हो गया। शाम को हरकी पैड़ी पर दीप जलाए गए। साथ ही आतिशबाजी की गई। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी गंगा पूजन कर दीपदान किया। वहीं, ऋषिकेश और विकासनगर में प्रभु श्री राम के प्रति अपनी अटूट आस्था को प्रकट करने के लिए सड़कों पर राम भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। भक्तों ने राम यात्रा निकालकर जय श्री राम के नारे लगाए। घंटों तक आतिशबाजी का दौर चलता रहा। शाम को पहाड़ से मैदान तक दीप जलाए गए। केदारनाथ धाम सहित जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग और अन्य कस्बों, गांवों में भव्य झांकी निकाली गई। साथ ही मंदिरों में कीर्तन-भजन का आयोजन कर भंडारा का आयोजन किया गया। वहीं, उत्तरकाशी के बड़कोट में राजा रघुनाथ महाराज मंदिर को भी सजाया और पूजा की गई।

 

 

 

 

 

 

Previous articleसीएम धामी ने टपकेश्वर मंदिर में परिवार संग किया हवन-पूजन, वर्चुअली किए रामलला के दर्शन
Next articleउत्तराखंड में 22 जनवरी को अब हर साल मनाई जाएगी राम बग्वाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here