चारधाम यात्रा के लिए इन लोगों को मिली छूट, तीर्थयात्रियों के लिए इस बार खास इंतजाम

0

चारधाम यात्रा में अनिवार्य पंजीकरण से स्थानीय लोगों को छूट मिल गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में अन्य राज्यों से यात्रा पर आने वाले किसी भी तीर्थयात्री को दर्शन से वंचित नहीं रखा जाएगा। चाहे उहोंने पंजीकरण कराया हो या नहीं। कहा कि जिन होटलों, गेस्ट हाउस और होमस्टे में बुकिंग हो चुकी है, उन यात्रियों को दर्शन से नहीं रोका जाएगा। उनका वहीं, ऑफलाइन पंजीकरण कराया जाएगा।

बता दें कि सोमवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ हुई वार्ता में चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल व महासचिव डॉ. बृजेश सती ने यही तीन प्रमुख मुद्दे उठाए थे। जिसके बाद सीएम धामी ने बैठक में ये निर्णय लिए।

Previous articleउमेश पाल अपहरण केस: अतीक अहमद समेत 3 को उम्रकैद की सजा
Next articleहरिद्वार: परीक्षा केन्द्रोंं में अनियमितता पर परीक्षा केन्द्र अध्यक्ष को कुलपति की दो टूक, कड़ी कार्यवाही की चेतावनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here