बीजेपी के इस विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

0

पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री और वर्तमान में पिथौरागढ़ जिले की डीडीहाट विधायक सीट से बीजेपी विधायक बिशन सिंह चुफाल को जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

इस मामले में बीजेपी विधायक बिशन सिंह चुफाल की ओर से डीडीहाट पुलिस को एक तहरीर दी गई है। तहरीर में बताया गया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने विधायक बिशन सिंह चुफाल फोन पर जान से मारने की धमकी दी है। इतना ही नहीं आरोपी ने कहा कि विधायक बिशन सिंह चुफाल को गाजर मूली की तरह काट कर फेंक देगा।

विधायक बिशन सिंह चुफाल ने बताया कि 21 जनवरी को उनके मोबाइल फोन पर एक एसएमएस आया, जिसमे उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। एसएमएस में उन्हें गाजर मूली की तरह काटने की धमकी दी गई है।

विधायक ने पुलिस को बताया कि यह संदेश पिथौरागढ़ तहसील के खूना गांव निवासी अनिल चंद्र कापड़ी ने उन्हें भेजा है। उनका कहना है कि कापड़ी पूर्व से ही आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है।

Previous articleउत्तराखंड: वाहन खाई में गिरने से 02 कर्मचारियों की मौत, चालक समेत दो अन्य घायल
Next articlePariksha Pe Charcha 2023: छात्रों के साथ परीक्षा पर चर्चा कर रहे हैं पीएम मोदी, सूबे के दो छात्रों से भी करेंगे संवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here