रुद्रप्रयाग की इस सास को सलाम, गुलदार से भिड़कर बचाई बहू की जान

0

रुद्रप्रयाग: उत्‍तराखंड के जंगल में घास काटते वक्त जब एक खूंखार गुलदार जानकी देवी की बहू के पीछे पड़ गया तो उन्‍होंने उसकी ईंट से ईंट बजा दी। अपनी बहू को बचाने के लिए जानकी देवी गुलदार से भिड़ गईं। अगस्त मुनि के फलाई गांव की रहने वाली 62 वर्षीय जानकी देवी और उनकी बहू पूनम जंगल में घास काट रहे थे। तभी अचानक झाड़ी के पीछे छुपे गुलदार ने पूनम पर हमला कर दिया। यह देख जानकी देवी गुलदार से भिड़ गई और अपनी बहू पूनम की जान बचा ली। जो भी इस किस्‍से को सुन रहा है, वह बुजुर्ग जानकी देवी के साहस की तारीफ करते नहीं थक रहा।

इस दौरान सास बहू की चीख चिल्लाहट सुन गुलदार ने पूनम को तो छोड़ दिया पर जानकी देवी पर हमला कर दिया और काफी दूर तक घसीट कर ले गया। हमले में बुजुर्ग महिला के शरीर पर कई जगह गहरे जख्म हो गए हैं। उन्‍हें सीएचसी अगस्त मुनि में प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बहू पूनम को हल्की फुल्की चोट लगी है और उनकी हालत में अब सुधार बताया जा रहा है।

Previous articleUttarakhand Cabinet: बैठक में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर, पढ़ें ये अहम फैसले
Next articleखराब मौसम के चलते अमरनाथ यात्रा रोकी, अबतक 84 हजार भक्तों ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here