चारधाम यात्रा पर जाने वालों के लिए जरूरी खबर, यह रहेगा चारधामों का रूट प्लान

0

आज से चारधाम यात्रा का शुभारंभ हो गया है। चारधाम यात्रा के सुव्यवस्थित संचालन के लिए उत्तरकाशी में पुलिस ने यातायात प्लान तैयार कर लिया है। यह प्लान शुक्रवार से लागू हो गया है।

यातायात निरीक्षक राजेंद्र नाथ ने बताया कि ऋषिकेश से गंगोत्री धाम आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए नरेन्द्रनगर, चंबा, धरासू बैंड, उत्तरकाशी, गंगोरी, भटवाड़ी, हर्षिल, गंगोत्री का रूट रहेगा। ऋषिकेश से चारधाम यात्राके तहत यमुनोत्री आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए नरेन्द्रनगर, चंबा, धरासू बैंड से ब्रह्मखाल राड़ी टाप, दोबाटा होते हुए जानकीचट्टी का रूट रहेगा।

देहरादून से यमुनोत्री धाम आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए देहरादून, डामटा, नौगांव, बड़कोट, दोबाटा, जानकीचट्टी का रूट रहेगा। यमुनोत्री धाम से गंगोत्री जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए जानकीचट्टी, दोबाटा, राड़ी टाप, ब्रह्मखाल, धरासू बैंड, उत्तरकाशी, गंगोरी, भटवाड़ी, हर्षिल, गंगोत्री का रूट रहेगा।

वहीं गंगोत्री से केदारनाथ एवं बदरीनाथ धाम जाने वाले वाहनों के लिए हर्षिल, भटवाड़ी, गंगोरी, तेखला, मांडो, मानपुर, चौरंगी, लंबगांव, श्रीनगर का रूट रहेगा। गंगोत्री से ऋषिकेश जाने वाले वाहन हर्षिल, भटवाड़ी, गंगोरी, तेखला पुल से डाइवर्ट होकर मांडो, जोशियाड़ा, मनेरा, बडेथी, मातली, धरासू मार्ग का प्रयोग करेंगे। भारी मालवाहक वाहनों का शहरी क्षेत्र में सुबह नौ से रात्रि नौ बजे तक प्रतिबंध रहेगा।

Previous articleपंचकेदार: तृतीय केदार तुंगनाथ धाम के कपाट खुले, यह है विश्व का सबसे ऊंचा शिवालय
Next articleBadrinath Dham Yatra 2024: कल खुुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट, पहली बार दिखेगा यह नजारा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here