देहरादून में यहां गिरी कार, तीन लोगों की मौत, तीन घायल

0

उत्तराखंड के देहरादून में गुरुवार को विकासनगर में देर रात चकराता में एक कार गहरी खाई में गिर गई.  इस घटना में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई.वहीं  तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल को  रेस्क्यू कर अस्पताल में पहुंचाया गया.

खाई में कार गिरने से 3 की मौत

दरअसल देर रात आर्मी कैंट ने चकराता थाना पुलिस को सूचना दी की चकराता गेट के पास एक वाहन गहरी खाई में जा गिरा है. सूचना पर चकराता थाना पुलिस सहित एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि दिल्ली नंबर की एक सेंट्रो कार तकरीबन 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी है. कार में ड्राइवर सहित कुल 6 लोग सवार थे. मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल खाई में जाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

कार तकरीबन 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी

बाकी अन्य चार लोगों को 500 मीटर नीचे गहरी खाई से कई घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद रस्सी के सहारे रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. घटना में एक मृतक हरिद्वार का रहने वाला है.बाकी सभी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं. घटना में घायल एक व्यक्ति द्वारा बताया गया की गाड़ी प्रमोद पाठक नाम का लड़का चला रहा था जो गांव का रहने वाला है, जिसे पहाड़ी रास्तों पर चलने का अंदाजा नहीं, जिसके चलते अचानक मोड आने पर ड्राइवर गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख सका और गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी.

Previous articleLokSabha Election: पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत को मिला राजनीतिक वनवास से लौटने का मौका, हरिद्वार से दिखाएंगे दमखम
Next articleउत्तराखंड मेंबड़ा प्रशासनिक फेरबदल, दस IAS और PCS अधिकारियों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here