तबादला ब्रेकिंगः सूबे में IPS अधिकारियों के तबादले, मिली नई जिम्मेदारी

0

देहरादूनः पुलिस महकमें में आज सरकार ने बड़ा फेरबदल किया। शासन द्वारा जारी शासनादेश के तहत हाल में केंद्र में प्रतियुक्ति से लौटे आईपीएस अभिनव कुमार को आई.जी. गढ़वाल की जिम्मेदारी दी गई। आईपीएस अजय रौतेला आई.जी. कुमायूं बनाये गये। जबकि आईपीएस वी मुरूगेशन को आईजी मोर्डनाइजेशन का दायित्व दिया गया।

सरकार ने तीनों आईपीएस को नई जिम्मेदारी दी है। तीनों ही आईपीएस साफ छवि और कड़े फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं। चारधाम यात्रा, कांवड़ यात्रा और हरिद्वार कुम्भ को देखते हुए आईपीएस अभिनव कुमार को आईजी गढ़वाल का दायित्व दिया गया। वहीं डीआईजी जगतराम जोशी के रिटायर होने के बाद अजय रौतेला को आईजी कुमायूं की जिम्मेदारी दी गई, वह वर्तमान में आईजी गढवाल हैं।

Previous articleमुसीबतः चीन में पैदा हुआ एक और वायरस, सकते में दुनिया
Next articleपीएम का ऐलानः नवंबर तक गरीबों को मिलेगी मुफ्त राशन, PMGKAY का होगा विस्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here