देहरादूनः उत्तराखंड शासन में एक बार फिर उच्च अधिाकरियों की जिम्मेदारियां बदली गई। इस बार शासन ने 3 आईएएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया। हरिद्वार में जिला अधिकारी रहे सचिन कुर्वे को लंबे समय बाद शासन में जिम्मेदारी मिली है उन्हें उद्योग व आबकारी जैसा महत्वपूर्ण विभाग सौंपा गया है। जबकि आईएएस आनंद वर्धन का बोझ कम कर दिया है। दूसरी ओर आईएएस आलोक शेखर तिवारी को अपर सचिव ऊर्जा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आलोक शेखर इस समय अपर सचिव शिक्षा और उरेडा के निदेशक का दायित्व देख रहे है।
- हाइलाइट्स
- 3 आईएएस अधिकारियों के विभागों में किया गया बदलाव
- IAS आनंद वर्धन से प्रमुख सचिव आबकारी की जिम्मेदारी हटी
- IAS सचिन कुर्वे को उद्यान एंव आबकारी सचिव की जिम्मेदारी सौंपी
- IAS आलोक शेखर तिवारी को अपर सचिव ऊर्जा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा