चालबाज चीनः अरुणाचल में चीन ने बनाया गांव, विदेश मंत्रालय ने कहा-स्थिति पर हमारी नजर

0

नई दिल्लीः एलएसी पर चीन का एक और बड़ा कारनामा सामने आया है। चीन अरुणाचल प्रदेश में एक् गांव बसाया है जो भारतीय सीमा के करीब 4.5 किमी अंदर स्थित है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन ने अरुणाचल के ऊपरी सुबनसिरी में तकरीबन 101 घर बनाए हैं। बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भारतीय जमीन पर चीन के कब्जा करने को लेकर ट्वीट किया कि वह इस मामले में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात करेंगे। सारे मामलों पर विदेश मंत्रालय की ओर से बयान जारी किया गया है।

चीन की इस हरकत पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमने सीमावर्ती क्षेत्रों में चीन के निर्माण कार्य पर हालिया रिपोर्ट देखी है। चीन ने पिछले कई वर्षों में इस तरह की बुनियादी गतिविधियों को अंजाम दिया है। इसके जवाब में, हमारी सरकार ने भी सड़क, पुल आदि के निर्माण सहित सीमावर्ती बुनियादी ढाँचे को आगे बढ़ाया है, जिसने सीमा के साथ स्थानीय आबादी को बहुत आवश्यक कनेक्टिविटी प्रदान की है।

भारत की सुरक्षा पर असर डालने वाले सभी घटनाक्रमों पर सरकार लगातार नजर रखती है और अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक उपाय करती है। अरुणाचल प्रदेश सहित, अपने नागरिकों की आजीविका में सुधार के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में आधारभूत संरचना बनाने के उद्देश्य से सरकार प्रतिबद्ध है।

Previous articleमकर संक्रांति: हरिद्वार में श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में आस्‍था की डुबकी
Next articleशिकंजा: पशुपालक नहीं हैं मुकेश बोरा…!, हाईकोर्ट पहुंचा नैनीताल दुग्ध संघ का मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here