ऋषिकेश एम्स में भर्ती 41 मजदूरों का हालचाल जानने पहुंचे राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह

0

राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंहषिकेश एम्स में भर्ती 41 मजदूरों का हालचाल जानने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सुरंग में फंसे 41 लोगों की यह परीक्षा थी, जिसमें वह सफल हुए हैं। साथ ही उन्होंने हमें एक सबक सिखाया है कि किस प्रकार मुश्किल घड़ी में एक साथ रहना है। मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए एम्स परिसर में बसें पहुंच गई हैं।

17 दिन तक सिलक्यारा सुरंग में जिंदगी गुजारने वाले मजदूरों के हौसले फिर भी बुलंद हैं। उनका कहना है कि सुरंग निर्माण के दौरान इस तरह की घटना सामान्य होती है। हालांकि इस बार मलबा ज्यादा गिर गया था। मजदूरों ने छुट्टी के बाद फिर काम पर लौटने का संकल्प लिया है तो कुछ मजदूरों के परिजन वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

Previous articleएम्स ऋषिकेश में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जाना सुरंग से बचाये श्रमिकों का हाल, डॉक्टर्स को दिए जरूरी दिशा निर्देश
Next articleकार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार ने संभाली उत्तराखंड पुलिस की कमान, अशोक कुमार ने सौंपी बैटन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here