UKPSC ने रद्द की JE भर्ती परीक्षा, अब नए सिरे से होगा एग्जाम, जानिए पूरी डिटेल

0

पेपर लीक प्रकरण के बाद आखिरकार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा-2021 को रद्द कर दिया है। अब यह परीक्षा पुनः आयोजित की जाएगी। अब इस भर्ती के लिए नए सिरे से विज्ञापन अप्रैल में जारी होगा, जिसमें इंटरव्यू नहीं होंगे। वहीं, पुरानी भर्ती के अभ्यर्थियों को नई भर्ती में आवेदन शुल्क में छूट के साथ ही अधिकतम आयु सीमा में छूट देने का प्रस्ताव है।

आयु सीमा में मिलेगी छूट 

जेई परीक्षा में शामिल हो रहे कैंडिडेट्स को आयु सीमा में भी छूट दी जाएगी. सरकार के आदेश के मुताबिक साल 2021 में हुई परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स जो आयु निर्धारण तिथि तक अधिकतम उम्र सीमा को पार कर चुके हैं, उन्हें उच्चतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. इसके अलावा सभी कैंडिडेट्स को एग्जाम फीस में भी छूट देने का प्रस्ताव है. नया विज्ञापन उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट ukpsc.gov.in पर जारी होगा

740 पदों पर हुई थी परीक्षा

बता दें कि कुल 740 पदों की आयोजित इस भर्ती में लिखित परीक्षा के बाद कई विभागों के साक्षात्कार की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। इन पदों के लिए 7 से 10 मई 2022 के बीच लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी और 31 अगस्त 2022 को लिखित परीक्षा का परिणाम जारी किया गया था।

 

 

Previous articleChardham Yatra 2023: इस बार तीर्थयात्रियों को दर्शन के लिए मिलेगा स्लॉट, ऐसे ले सकेंगे टोकन
Next articleउत्‍तराखंड में इस शहर की हवा सबसे खराब, वनाग्नि से बढ़ेगी मुश्किलें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here