UKSSSC ने जारी किया उत्तराखंड एई भर्ती का परिणाम, इस महीने होगा इंटरव्यू

0

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा (उत्तराखंड एई भर्ती) का परिणाम जारी कर दिया है। ये परीक्षा पेपर लीक प्रकरण के बाद रद्द हो गई थी, जिसका दोबारा आयोजन 13 से 18 अगस्त के बीच हुआ था। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया, एई भर्ती परीक्षा का विज्ञापन सितंबर 2021 में निकाल था। इस परीक्षा व परिणाम को आयोग ने चार अप्रैल को निरस्त कर दिया था। इसके बाद 13 से 18 अगस्त के बीच दोबारा परीक्षा कराई गई थी।

सात नवंबर को होगा अभिलेख सत्यापन
इसका परिणाम जारी किया गया है, जिसमें सहायक अभियंता सिविल के लिए 450, सहायक अभियंता मैकेनिकल के 44, सहायक विद्युत निरीक्षक के 10, सहायक अभियंता विद्युत मैकेनिकल के 10, सहायक अभियंता कृषि के 25 अभ्यर्थी मिलाकर कुल 539 शामिल हैं। इन सभी का अभिलेख सत्यापन सात नवंबर को होगा। इसके लिए अभ्यर्थियों से विभाग, पदों के लिए वरीयता का विकल्प ऑनलाइन भराया जाएगा। सत्यापन में उपस्थित व अर्हअभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार दिसंबर माह में होंगे।

Previous articleदेशभर के स्टूडेंट्स की अब होगी एक यूनीक पहचान, बनेगी APAAR ID
Next articleएमपी-राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी के लिए हुंकार भरेंगे CM Dhami

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here