नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत पर बवाल, शव को घर के बाहर छोड़ गया स्टाफ, स्थानीय अक्रोशित

0

देहरादून के नशा मुक्ति केंद्र में आज एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। युवक की मौत के बाद केंद्र संचालक युवक के शव को उसके घर के बाहर छोड़ फरार हो गए। घटना के बाद से ही युवक के परिजनों में काफी आक्रोश है।

दरअसल, चंद्रबनी स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में 24 वर्षीय युवक की मौत के बाद हंगामा हो गया। केंद्र का स्टाफ मृतक के शव को घर के बाहर छोड़कर चला गया। बताया जा रहा है कि युवक 23 मार्च से अराधिया फाउंडेशन में भर्ती था। मृतक के शव पर पर चोटों के निशान भी हैं। क्लेमेनटाउन पुलिस ने केंद्र के कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

बता दें कि बीती 22 मार्च को टर्नर रोड स्थित गली नंबर एक के आराध्या फाउंडेशन नाम के नशा मुक्ति केंद्र में एक युवक को भर्ती कराया गया था। जिसके बाद आज मंगलवार को युवक की मौत हो गई।

वहीं युवक का शव घर के बाद देखने के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और जमकर हंगामा किया। इस दौरान स्थानीय लोग भी वहां एकत्रित हो गए। युवक की मौत से आक्रोषित लोग सड़क जाम करन की जिद पर अड़े थे। मौके पर शव उठाने पहुंची एंबुलेंस को भी लोगों ने लौटा दिया। मामला बढ़ता देख पुलिस भी मौके पर पहुंची गई। जानकारी के मुताबिक टर्नर रोड निवासी सिद्धू को 22 मार्च को चंद्रबनी के आराध्या फाउंडेशन नाम के केंद्र में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद आज केंद्र से युवक का शव उसके घर लाया गया। परिजनों ने केंद्र संचालकों पर उनके बेटे से मारपीट कर हत्या का अरोप लगाया है।

Previous articleप्रदेश के हजारों पुलिसकर्मियों को SC से तगड़ा झटका, एरियर की किश्त पर रोक
Next articleUttarakhand Weather Update: गर्मी का सितम जारी, और चढ़ेगा पारा, इस दिन से मिलेगी चिलचिलाती धूप से राहत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here