UPSC का फाइनल रिजल्ट जारी, इतनों का हुआ चयन, ये हैं टॉप 10 टॉपर

0

संघ लोक सेवा आयोग ने (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा (UPSC CSE) 2023 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। कुल 1016 उम्मीदवारों ने जगह बनाई है। UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2023 में शामिल हुए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://upsc.gov.in पर जाकर रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। इस साल UPSC फाइनल रिजल्ट में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है।

UPSC द्वारा सूचना के मुताबिक CSE 2023 में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप (AIR 1) किया है। वहीं, इसके बाद अनिमेष प्रधान ने दूसरा (AIR 2) और डोनुरू अनन्या रेड्डी ने तीसरा (AIR 3) स्थान प्राप्त किया है। UPSC टॉप करने वाले आदित्य श्रीवास्तव लखनऊ के रहने वाले हैं। लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्कूल से 12वीं की है। 2021 में आदित्य ने UPSC में 485 रैंक हासिल की थी।

UPSC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट http://upsc.gov.in पर एक सार्वजनिक सूचना के माध्यम से परिणामों की घोषणा की। नोटिस में लिखा है, “संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सितंबर, 2023 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा, 2023 के लिखित भाग और जनवरी-अप्रैल 2024 में आयोजित व्यक्तित्व परीक्षण के लिए साक्षात्कार के परिणाम के आधार पर, नियुक्ति के लिए अनुशंसित अभ्यर्थियों की योग्यता सूची जारी की गई है।

error: Content is protected !!

Source link

Previous articleबड़ी खबर: सील होंगी उत्तराखंड से लगी सीमाएं, 19 तक शराब की दुकानें बंद
Next articleसवालों के घेरे में श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय, ये है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here