उत्तराखंड: छोटे भाई को बचाने गया बड़ा भाई भी नदी में डूबा

0

Uttarakhand News: उत्तराखंड में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां नदी किनारे खेलते हुए 8 वर्षीय मासूम नदी में डूब गया, जिसे बचाने उसका 12 वर्षीय बड़ा भाई भी पीछे- पीछे भागा। जिसके बाद से ही दोनों भाई लापता हो गए। वहीं उनके साथ खेल रहे दो अन्य दोस्त डर कर वहां से भाग गए। काफी देर बाद उन्होंने परिजनों को सूचना दी। बीते कल देर रात तक सर्च ऑपरेशन के बावजूद उनका कुछ पता नही लग पाया। वहीं आज फिर से सर्चिंग की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, बीते कल 05 फरवरी 2023 कोधनेश्वर मंदिर, थाना देवप्रयाग के नीचे अलकनंदा नदी में दो बच्चे नदी में डूब गए। हादसे की सूचना पर पोस्ट श्रीनगर से एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम निरीक्षक मंजरी नेगी के हमराह तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया लेकिन उनका कुछ पता नही लग पाया। आज एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम पोस्ट ढालवाला से सुबह ही घटनास्थल के लिए रवाना हुई। टीम द्वारा नदी में राफ्ट व डीप डाइविंग उपकरणों के माध्यम से संभावित जगहों पर सर्चिंग की जा रही है।

बताया गया कि, धनेश्वर मंदिर देवप्रयाग के नीचे अलकनंदा नदी के किनारे शाम करीब 04 बजे चार बच्चे खेलने के लिए गए थे, जिसमें से दो बच्चे शाम 05 बजे के आसपास घर वापस आ गए। उन्होंने काफी देर बाद बताया कि, हमारे साथ गए दो लड़के आदेश पुत्र हीरालाल उम्र 12 वर्ष और उसका छोटा भाई अभिषेक उम्र 8 वर्ष, निवासी ग्राम पुंडल, देवप्रयाग पौड़ी गढ़वाल वापस नहीं आए।

उन्होंने बताया कि, नदी के पास खेलते समय अभिषेक का पैर फिसल गया, जिससे वह नदी में गिर गया। उसे बचाने के लिए उसका बड़ा भाई आदेश नदी के किनारे- किनारे आगे की ओर भागा। जब वह काफी आगे निकल गया तो हम वहां से डर कर भाग गए। जिसके बाद उन दोनों भाइयों का पता नहीं चल पाया।

Previous articleफेसबुक फ्रेंड पर भरोसा करना पड़ा भारी, हो गई लाखों की ठगी, पढ़िए पूरा मामला
Next articleबदल गए आधार कार्ड बनाने और अपडेट करने के नियम, यहां पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here