उत्तराखंड: वाहन खाई में गिरने से दर्दनाक हादसा; 22 वर्षीय युवक की मौत, अन्य घायल

0

देहरादून: उत्तराखंड में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के वक्त वाहन में एक ही गांव के 2 लोग सवार थे। जिनमें से एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा उपचाराधीन है।

चकराता पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आज 18 फरवरी 2023 को दोपहर करीब 02.30 बजे एक बुलेरो (वाहन संख्या- UK07 TB 1445) सिचाड़खड़ के पास सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे खाई में गिर गयी। वाहन में 02 लोग सवार थे। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों व्यक्तियों को खाई से बाहर निकाला गया।

हादसे में दोनों वाहन सवार गंभीर रूप से घायल हुए। जिनमे से सुमित (उम्र 22 वर्ष) पुत्र किशू, निवासी ग्राम कुराड़ की स्थिति अधिक नाजुक थी, जिसे 108 माध्यम से दून अस्पताल रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं मुकेश पुत्र सीनादास, निवासी कुराड़ का उपचार चल रहा है।

Previous articleउत्तराखंड : मेधावी स्टूडेंट्स को अब हर महीने मिलेगी स्कॉलरशिप, ये है योजना
Next articleमेडिकल कॉलेजों को शीघ्र मिलेंगे 171 असिस्टेंट प्रोफेसरः डॉ. धन सिंह रावत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here