लाठीचार्ज के विरोध में आज उत्तराखंड बंद, कांग्रेस ने फूंका सीएम का पुतला, धारा 144 लागू

0

उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने गांधी पार्क में बुधवार रात और बृहस्पतिवार को शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारों और छात्रों पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में आज शुक्रवार को प्रदेश बंद का आह्वान किया है। इसे देखते हुए पहले से ही पुलिस अलर्ट मोड पर है। हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में पुलिस फोर्स भारी संख्या में तैनात है।

परेड ग्राउंड के पास धारा 144 लागू

बेरोजगार युवाओं के संभावित आंदोलन को देखते हुए जिला प्रशासन ने परेड ग्राउंड की 300 मीटर की परिधि में धारा 144 लगा दी है। यह शुक्रवार शाम तक जारी रहेगी। इस परिधि में पांच या उससे अधिक लोगों के जमाव पर रोक रहेगी। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर यह धारा 144 लागू की गई है। इसके अनुसार, शुक्रवार को बेरोजगार और उनके अभिभावकों के देहरादून में इकट्ठा होने की संभावना है। लिहाजा कानून व्यवस्था बनाए रखने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में एहतियातन यह कदम उठाया गया है। इस दौरान कोई भी व्यक्ति इस परिधि में लाठी, डंडे, बंदूक, हॉकी स्टिक, तलवार आदि नहीं ला सकता है।

कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

देहरादून में हुए बेरोजगार युवाओं पर लाठी चार्ज के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोटर स्टेश में विरोध प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से युवाओं को रोजगार देने के बजाए उन पर लाठीयां बरसाना बहुत की शर्मनाक विषय है। बीजेपी सरकार की ओर से युवाओं को रोजगार के नाम पर गुमराह किया जा रहा है।

बेरोजगार संघ का प्रदेश बंद आज

उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने गांधी पार्क में बुधवार रात और बृहस्पतिवार को शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारों और छात्रों पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में शुक्रवार को प्रदेश बंद का आह्वान किया है। संघ ने विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक, पूर्व सैनिक, छात्र संगठन, कर्मचारी संगठन, टैक्सी यूनियन व व्यापारिक संगठनों से समर्थन की अपील की है। संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि प्रदेशभर के बेरोजगार और छात्र अपनी जायज मांगों को लेकर सत्याग्रह कर रहे थे। लेकिन, पुलिस ने बुधवार की रात और फिर बृहस्पतिवार को युवाओं के साथ जो बर्बरता की है, उससे पूरे प्रदेश में आक्रोश है।

Previous articleएक्शनः UKPSC ने 56 अभ्यथिर्यों को किया ब्लैकलिस्ट, परीक्षा नियंत्रक पर गिरी गाज, 2 कर्मचारी निलंबित
Next articleजेईई मेन में यशस्वी पुरोहित ने लहराया परचम, 99.23 परसेंटाइल हासिल कर रोशन किया प्रदेश का नाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here