बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। धामी सरकार सदन में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बजट प्रस्तुत करेगी। वित्तत मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल आज दोपहर दो बजे सदन में आगामी वित्तीतय वर्ष 2023-24 के लिए करीब 79 हजार करोड़ का बजट पेश करेंगे। बजट करमुक्त रहने के अलावा किसानों, बागवानों, व्यापारियों के साथ ही महिलाओं, युवाओं, पूर्व सैनिकों व कमजोर वर्गों को नई उम्मीद बंधाता दिखाई देगा।
16 तक चलेगा सत्र
वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल दोपहर दो बजे बजट पेश करेंगे। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 79 हजार करोड़ रुपये के बजट का अनुमान है। प्रदेश मंत्रिमंडल बजट प्रस्ताव को पहले ही मंजूरी दे चुका है। कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में अगले दिन का एजेंडा तय किया गया। इसके साथ ही 16 मार्च को बजट पर चर्चा के बाद विनियोग विधेयक पारित होगा और इसके साथ सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो जाएगी। यानी सत्र 16 मार्च तक ही चलेगा।
कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
सत्र के तीसरे दिन बुधवार को कांग्रेसी विधायक विधानसभा पहुंचे। उन्होंने पेपर लीक व अंकिता हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग को लेकर परिसर में प्रदर्शन किया। वहीं विपक्ष सत्र में नहीं आया, जिसके चलते विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही 11.15 बजे तक सदन स्थगित हुआ। गौर हो कि उत्तवराखंड के ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में विधानसभा के बजट सत्र में विपक्ष कांग्रेस ने मंगलवार को विशेषाधिकार हनन की सूचनाओं को लेकर सदन में हंगामा किया था, जिस पर विस अध्यसक्ष ने कांग्रेस के सभी विधायकों को दिनभर के लिए निलंबित कर दिया था। इन परिस्थितियों में आज बुधवार को भी सदन में हंगामा होने के आसार हैं।