उत्तराखंड: महिला आरक्षण को हाईकोर्ट में चुनौती, सरकार रखेगी अपना पक्ष

0

सरकारी नौकरी में उत्तराखंड की महिलाओं को 30 फीसदी क्षैतिज आरक्षण देने वाले विधेयक को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। मंगलवार को सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से छह सप्ताह में जबाव देने को कहा है।

कोर्ट ने यह भी कहा है कि पीसीएस परीक्षा का परिणाम इस याचिका के अंतिम फैसले के अधीन होगा। अगली सुनवाई के लिए चार जुलाई की तिथि नियत की गई है।

उत्तर प्रदेश निवासी आलिया ने उत्तराखंड सरकार की ओर से राज्य की महिलाओं को सरकारी नौकरी में 30 फीसदी क्षैतिज आरक्षण देने सबंधी अधिनियम को हाईकोर्ट में चुनौती दी है।

आलिया ने कोर्ट को बताया कि वह उत्तराखंड की स्थाई निवासी नहीं है और उत्तराखंड अपर पीसीएस परीक्षा 2021 में उत्तराखंड की अभ्यर्थियों से अधिक अंक लाने के बाद भी अनुत्तीर्ण हो गई।

क्या था मामला

दरसल उत्तराखंड सरकार के वर्ष 2006 के उस आदेश पर हाईकोर्ट की ओर से 24 अगस्त 2022 को रोक लगा दी गई थी। जिसके बाद याचिकाकर्ता का पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा में चयन हुआ। लेकिन हाईकोर्ट की ओर से क्षैतिज आरक्षण में रोक के बाद भी राज्य सरकार ने 10 जनवरी 2023 को राज्य सरकार की ओर से राज्य की महिलाओं को 30 फीसदी क्षैतिज आरक्षण देने का विधेयक पारित किया गया। जिसके बाद याची को पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिये अनुत्तीर्ण घोषित कर दिया गया।

Previous articleबेरोजगारों के प्रदर्शन के दौरान पत्थरबाजी करने वाले 10 चिन्हित, वित्तीय पोषण देने वाला संदिग्ध खाता भी फ्रीज
Next articleजी-20 सम्मेलन को लेकर डीएम ने कसी कमर, शुरू की तैयारियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here