उत्तराखंड : कांग्रेस नेता के बेटे समेत इन पर लगी गैंगस्टर, इनको किया जिला बदर

0

देहरादून : उत्तराखंड में जमीनों  की खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी के कई मामले सामने आते हैं। फर्जी  रजिस्ट्री और एनी तरह से लोगों के साथ फर्जीवाड़ा किया जता है। ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने विवादित जमीनों की फर्जीवाड़े से रजिस्ट्रियां कर रकम हड़पने वाले गैंग के 7 लोगों पर गैंगस्टर लगा दी है। आरोपियों में कांग्रेस नेता प्रभुलाल बहुगुणा का बेटा अश्वनी बहुगुणा भी शामिल है।

SP सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि राजपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र चौहान की तरफ से गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। इस गैंग के आरोपियों ने राजपुर क्षेत्र में जमीनों की डील में फर्जीवाड़ा किया। इसे लेकर इनके खिलाफ चार अलग-अलग मुकदमें राजपुर थाने में दर्ज है, जिनमें जांच की प्रक्रिया जारी है। आरोपियों का अपराधिक इतिहास देखते हुए इनका गैंग चार्ट तैयार किया। गैंग चार्ट के आधार पर गैंगस्टर लगाई गई है। गैंगस्टर केस की जांच SSI डालनवाला महादेव उनियाल को दी गई है।

इन पर लगा गैंग्स्टर

● अनिल कुमार गर्ग पुत्र विरेंद्र कुमार गर्ग निवासी राजपुर रोड।

● प्रेम सिंह पयाल पुत्र स्व. देवी सिंह निवासी सिलकोटी, राजपुर।

● सुरेश नेगी पुत्र शूरवीर सिंह नेगी निवासी सरोना, राजपुर।

● अश्वनी बहुगुणा पुत्र प्रभुलाल बहुगुणा निवासी पांववाला सौडा, रायपुर।

● प्रदीप कुमार गर्ग पुत्र विरेंद्र कुमार गर्ग निवासी राजपुर रोड।

● रामकिशोर बहुगुणा पुत्र स्व. सुंदर लाल बहुगुणा निवासी रामनगर डांडा, रानीपोखरी।

ये हुए जिला बदर

पुलिस ने जिलाधिकारी सोनिका को रिपोर्ट भेजकर 24 आदतन अपराधियों पर गुंडा ऐक्ट की कार्रवाई करते हुए जिला बदर भी कराया गया है। इसमें रायपुर थाने से पप्पू, क्लेमनटाउन से अशरफ, ओमवीर सिंह तोमर, प्रमोद उर्फ भोलू, जानकी प्रसाद, शशांक, विकासनगर थाने से नीरज, सुनील, शाहिद, शिवम, अब्दुल, सुरेंद्र, मेहरबान, नेहरू कॉलोनी थाने से प्रमोद त्यागी, तैयब अली, विकास सुन्दरियाल, पटेलनगर थाने से हारून, राशिद उर्फ तौफीक, राजपुर थाने से दिल बहादुर, डालनवाला से शुभम, सहसपुर से फैजान, सलमान, थाना कैंट से राजकुमार को गुंडा ऐक्ट के तहत जिला बदर कराया गया है।

Previous articleसीएम धामी ने की जोशीमठ में चल रहे राहत कार्यों की समीक्षा
Next articleचारों धामों को जोड़ने वाला त्यूणी-मलेथा हाईवे रो रहा अपनी बदहाली के आंसू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here