उत्तराखंड: भारी बारिश का कहर, यहां हाईवे पर बन गया बड़ा गड्ढा

0

नैनीताल: प्रदेशभर में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जन-जीवन प्रभावित हुआ है। लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कें बंद हो गई हैं। कई जगहों पर पुल बह गए। उत्तरकाशी से लेकर पिथौरागढ़ तक लगातार बारिश कहर बरपा रही है।

लगातार मूसलाधार बारिश के हल्द्वानी से नैनीताल जाने वाली सड़क के बीचो बीच गड्ढा हो गया है, जिससे यातायात प्रभावित होने लगा है। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने मौका मुआयना किया, जिन्होंने बताया कि लगातार बारिश के चलते पानी का बहाव रोड की तरफ ज्यादा होने लगा, जिससे नैनीताल रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट के सामने सड़क के बीचो बीच गड्ढा हो गया है।

नैनीताल जिले के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान सटीक भी साबित हुआ है। लगातार भारी बारिश के कारण केवल नैनीताल ही नहीं। कुमाऊं मंडल के दूसरे जिले भी प्रभावित हुए हैं। इधर, उत्तरकाशी में भी बारिश के कारण जलभराव हो गया। कई अन्य जगहों पर भी दिक्कतें हो रही हैं।

Previous articleबड़ी ख़बरः उत्तराखंड को स्वास्थ्य सेवाओं के लिये 1129 करोड़, स्वास्थ्य मंत्री बोले थैंक्यू PM
Next articleबड़ी ख़बर: उत्तराखंड में कल लागू होगी नई शिक्षा नीति, बनेगा देश का पहला राज्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here