पुलिसमैन ऑफ द मंथ बनी उत्‍तराखंड पुलिस की स्नीफर डॉग कैटी, 20 सेकंड में सुलझाई मर्डर मिस्ट्री

0

 

जसपुर। उत्‍तराखंड में इन दिनों स्नीफर डाग कैटी सुर्खियों में है। ऊधमसिंह नगर पुलिस की जसपुर में हुए शाकिब हत्याकांड को मात्र 30 सेकेंड में सुलझा देने वाली कैंटी को काफी सराहना मिल रही है।

उत्तराखंड की सबसे खास स्नीफर डाग

अब तक हत्या, चोरी, डकैती व लूट से संबंधित 10 मामलों को उजागर कर चुकी कैटी की ट्रेनिंग व हैंडलिंग करने वाले हेड कास्टेबल योगेन्द्र सिंह व बसंत सिंह की मेहनत भी सामने आई है। अब अपनी विशेष क्षमता की वजह से कैटी उत्तराखंड की सबसे खास स्नीफर डाग बन गई है।

खेत में मिला था शव

छह मार्च को जसपुर में गेहूं की खेत में शाकिब अहमद का शव पड़ा मिला था। पुलिस मौके से खून से सने कपड़े और चाकू बरामद कर घटना के पर्दाफाश में जुटी थी। शक के आधार पर पुलिस ने शाकिब के चचेरे भाई काशिम उर्फ दानिश व दो अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया।

30 सेकेंड में ही मुख्य आरोपित पर मारा झपट्टा

जैसे ही कैटी को खून से सने कपड़े सुंघाने के बाद संदिग्धों के सामने लाया गया उसने मात्र 30 सेकेंड में ही मुख्य आरोपित काशिम पर झपट्टा मारा।

Previous articleउत्तराखंड : शहीद जवान को सैन्य सम्मान के साथ अंमित सलामी, 15 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि
Next articleगैरसैंण में सत्र के दौरान महिला समूह संभालेंगी रसोई, परोसे जाएंगे पहाड़ी पकवान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here