उत्तराखंडः मुख्यमंत्री धामी से मिली उमा भारती, जोशीमठ भू-धंसाव पर की चर्चा

0

देहरादूनः मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती ने भेंट की। इस अवसर पर जोशीमठ के भूधंसाव क्षेत्र में प्रभावित परिवारों की सुरक्षा एवं क्षेत्र में सरकार द्वारा की जा रही विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जोशीमठ के भू धंसाव क्षेत्र में प्रभावित परिवारों को अंतरिम पैकेज दिया जा रहा है। अंतरिम पैकेज एवं पुनर्वास की दर निर्धारण करने के लिए कमेटी का गठन किया गया है। प्रभावित हितधारकों के हितों का पूरा ध्यान रखते हुए मुआवजा दिया जाएगा।

Previous articleबड़ी खबर: पटवारी भर्ती के अलावा अब इन परीक्षाओं का भी हुआ पेपर लीक
Next articleकैबिनेट बैठक में जोशीमठ को लेकर लिए गए ये फैसले, पेपर लीक मामले में बनेगा सख्त कानून

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here