उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने सीएम धामी से की मुलाकात, की ये प्रमुख मांगें..

0

देहरादून: उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रतिनिधिमंडल ने आज सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय मे सीएम धामी से मुलाकात की। वर्तमान घटनाक्रम को देखते हुए उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न बिंदुओं पर मुख्यमंत्री से चर्चा की। साथ ही कई बिन्दुओं पर आवश्यक कार्यवाही के लिए मांग की।

बेरोजगार संघ की प्रमुख मांगों में सख्त नकल विरोधी कानून, नकलचियों के नाम सार्वजनिक कर उन्हें प्रतिबंधित करने व आयोग के कर्मचारियों और अधिकारियों की जांच, AE, JE, P.C.S, प्री ( लोअर, अपर) भर्तियों, प्रवक्ता भर्ती, पुलिस भर्ती ( शारीरिक परीक्षा सहित) जांच की मांग की।

इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने 30% महिला क्षैतिज आरक्षण की स्थिति को स्पष्ट करने के लिए निवेदन किया। सिंचाई विभाग के 228 पदों को गतिमान भर्ती में जोड़ने हेतु मांग रखी गई। उद्यान विभाग की भर्ती प्रक्रिया में वापस लिए गए अधियाचन को यथास्थिति रखने की बात की। साथ ही असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती प्रक्रिया से ए.पी.आई स्कोर पद्धति को हटाने की बात रखते हुए कई अन्य बिन्दुओं पर भी चर्चा हुई।

इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार, जितेंद्र ध्यानी, सुनिल नेगी, केशव, आशीष आदि लोग शामिल थे।

Uttarakhand Berojgar sangh

Uttarakhand berojgar sangh bobby panwar

Uksssc

Ukpsc

Uksssc

Previous articleउत्तराखंड : शोरूम में खड़ी सब इंस्पेक्टर की कार का हो गया एक्सीडेंट, सच जानकर रह जाएंगे हैरान
Next articleसीएम धामी के निर्देश पर प्रदेशभर मे ‘विद्युत समस्या समाधान शिविर आपके द्वार’ कार्यक्रम आयोजित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here