Uttarakhand Weather: छह जिलों में भारी बारिश के आसार…तो मैदान में सताएगी उमस भरी गर्मी

0

उत्तराखंड के छह जिलों में आज भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से सोमवार को प्रदेशभर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। खासकर देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश की आशंका है। अन्य जिलों में भी भारी बारिश हो सकती है। वहीं, अगले कुछ दिनों तक रुक-रुककर कई दौर की बारिश होने के साथ तेज गर्जन और बिजली चमकने के आसार हैं।

आने वाले दिनों में सताएगी उमस भरी गर्मी
प्रदेश भर के मैदानी इलाकों में अगले पांच दिनों तक उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती हैं। हालांकि, बारिश से पहाड़ी जिलों में गर्मी से राहत रहेगी। वहीं, बीते कुछ दिनों से देहरादून जिले के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। इसके चलते शहर में उमस भरी गर्मी सता रही है।रविवार को दून का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। दोपहर और देर शाम के समय शहर के कई इलाकों में तेज बारिश हुई तो लोगों को गर्मी से राहत मिली।

Previous articleजम्‍मू के अरनिया सेक्‍टर में घुसपैठ की कोशिश, BSF ने घुसपैठिए को किया ढेर
Next articleSawan Somwar: बाबा केदार का जलाभिषेक करने को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, अब तक 11 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here