Uttarakhand Weather: आफत की बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, अगले 24 घंटे होंगे और मुश्किल

0

उत्तराखंड में आफत की बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पहाड़ी जिलों में बारिश से पहाड़ दरक रहे हैं तो मैदान में जलभराव से लोगों का जीना मुहाल हो गया है।  बता दें कि प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण अवरुद्ध 179 सड़कों में से 52 को यातायात के लिए खोल दिया गया है, जबकि 127 सड़कें अब भी बंद हैं। लोनिवि की ओर से इन सड़कों को खोलने की कार्रवाई की जा रही है

बदरीनाथ हाईवे पर दरक रहे पहाड़

बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित चारधाम यात्रा हो रही है। बारिश के चलते बदरीनाथ हाईवे बार बार बाधित हो रहा है। बदरीनाथ हाईवे  पर बाजपुर में चट्टान से पत्थर गिरकर एक कार पर गिर गया, जिससे कार में सवार शिक्षिका गंभीर रुप से घायल हो गई है। घायल शिक्षिका को जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में भर्ती कराया गया है। वहीं बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब के तीर्थयात्री हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं।

छिनका में मलबा आने से मार्ग बाधित
चमोली कोतवाली के थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह रावत ने बताया कि बाजपुर में हाईवे के ऊपर चट्टान से रुक-रुककर पत्थर छूट रहे हैं। पत्थरों की बौछार से यहां वाहनों की आवाजाही खतरनाक बनी हुई है। वहीं चमोली जनपद में देर रात से हो रही बारिश अभी भी जारी है। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग छिनका में पहाड़ी से मलबा आने के कारण सुबह सात बजे फिर बंद हो गया है, जिससे हाईवे के दोनों ओर से वाहनों की लंबी लाइन लग गई है।

बारिश के थमने का इंतजार
बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब के तीर्थयात्री हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं। जनपद में 16 ग्रामीण सड़कें भी अवरुद्ध हैं। ग्रामीण अपने रोजमर्रा के कार्यों के लिए मीलों दूरी पैदल आवाजाही कर रहे हैं। हाईवे पर छिनका में लगातार पहाड़ी से पत्थर छिटकने के कारण एनएचआईडीसीएल की जेसीबी मशीनें काम शुरू नहीं कर पा रहे हैं। बारिश के थमने का इंतजार किया जा रहा है।

गंगोत्री हाईवे मलबा आने के कारण बंद

दूसरी तरफ यमुनोत्री घाटी में कल देर रात से रुक रुककर बारिश हो रही है। उत्तरकाशी में धरासू बैंड के पास गंगोत्री हाईवे मलबा आने के कारण बंद हो गया था। जिसे बमुश्किल खोला जा सका। स्थानीय लोगों और कांवड़ियों के वाहन यहां फंसे रहे। वहीं इससे पूर्व मनेरी के समीप भी करीब आधे घंटे हाईवे बंद रहा था। जिसे खोल दिया गया है।

अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट

अगले 24 घंटे के दौरान उत्तराखंड के चार जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने बागेश्वर, टिहरी, देहरादून और पिथौरागढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां गर्जन के साथ बिजली कड़कने और बारिश के तीव्र, अति तीव्र दौर की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, नौ जुलाई तक इन जनपदों में मौसम ऐसा ही रहेगा। यहां तेज से भारी बारिश होने की आशंका है।

Previous articleअक्तूबर में होनी थी शादी, खर्च के लिए कई महीनों से बेच रहा था चरस, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
Next articleदिल्ली से वापस लौटकर CM धामी ने की PM की तारीफ, मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर साधी चुप्पी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here