Uttarakhand Weather: बारिश से बढ़ी दुश्वारियां, जनजीवन अस्त-व्यस्त, चारधाम यात्रा पर संकट

0

उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के साथ ही बारिश आफत बनकर बरस रही है। पहाड़ से लेकर मैदान तक जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं मौसम विभाग ने अगले चार दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने से कहीं-कहीं सड़कों और राजमार्ग के अवरुद्ध होने की आशंका भी जताई गई है। मैदानी इलाकों से लेकर पर्वतीय इलाकों में बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने आज के लिए राज्य के नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रुद्रप्रयाग मेंभारी बारिश के कारण जिला प्रशासन ने
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर केदारनाथ यात्रा अगले आदेश तक स्थगित कर दी है। वहीं चमोली में बीते दिन से लगातार बारिश हो रही है।  बदरीनाथ धाम से चार किलोमीटर दूर ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर पानी के तेज बहाव के साथ बड़े-बड़े पत्थर आने से रास्ता बंद हो गया है, जिससे बदरीनाथ यात्रा भी रोक दी गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 26 जून को प्रदेश के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और कई दौर की बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 27 और 28 जून को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में बारिश का येलो अलर्ट है। 29 जून को भी प्रदेश भर में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Previous articleमानसून का कहर; यहां वज्रपात से 400 बकरियों की मौत
Next articleमणिपुर में सुरक्षाबलों का एक्शन तेज, 24 घंटे में 12 बंकर किये नष्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here