उत्तराखंड के इन जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा, ग्रामीण क्षेत्रों में 140 सड़कें बंद

0

उत्तराखंड में आज दिन की शुरुआत हल्की बारिश से हुई। प्रदेशभर में बारिश का सिलसिला जारी है। वहीं आज प्रदेश के पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। उधर, बारिश से दुश्वारियां भी बढ़ी हुई हैं। पहाड़ी इलाकों में सड़कों का खुलने और बंद होने का सिलसिला जारी है।

 

प्रदेश के पांच जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में आज कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। खासकर नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चमोली में भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ने के आसार हैं।

 

बदरीनाथ हाईवे बुधवार को भी कमेडा में बंद

बदरीनाथ हाईवे आज बुधवार को भी कमेडा में बंद है। मार्ग खोलने की कार्रवाई की जा रही है। हाईवे बाबा आश्रम नन्दप्रयाग-छिनका-पीपलकोटी (नवोदय विद्यालय के पास) बंद है। यात्री हाईवे खुलने का इतंजार कर रहे हैं। रुद्रप्रयाग केदारनाथ-गौरीकुंड हाईवे फाटा के पास तरसाली में अवरुद्ध है।

 

ग्रामीण क्षेत्रों में पीएमजीएसवाई की 140 सड़कें बंद

प्रदेशभर में अतिवृष्टि के कारण राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के अंतर्गत आने वाली 140 सड़कें बंद हैं। ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में हुई विभागीय समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गई। इन सड़कों में 109 गढ़वाल मंडल और शेष कुमाऊं मंडल की हैं। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन सड़कों को अविलंब खुलवाया जाए, ताकि ग्रामीणों को आवागमन में आ रही कठिनाइयों को दूर किया जा सके।

 

Previous article24वां कारगिल विजय दिवस आज, जांबाज शहीदों को राज्यपाल गुरमीत सिंह ने दी श्रद्धांजलि
Next articleउत्तराखंड: बारिश का कहर; भूस्खलन से 296 सड़कें बंद…तो घरों पर दरका पहाड़; 30 तक भारी बारिश का अलर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here