Uttarakhand Weather Update: उत्‍तराखंड में बादलों ने डाला डेरा, बारिश और ओलावृष्टि के आसार

0

उत्तराखंड में बदले मौसम के मिजाज के बीच आज बादलों ने डेरा डाला हुआ है। सुबह से ही पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश के आसार बने हुए हैं। वहीं, तड़के यमुनोत्री धाम समेत आसपास की चोटियों पर बर्फबारी हुई। जबकि निचलते क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं। ठंडी हवाएं चलने से ठंड फिर लौट आई है।

बारिश और ओलावृष्टि की संभावना 

बता दें कि मौसम विभाग ने पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि ऊचीं चोटियों पर हिमपात और निचले इलाकों में बारिश-ओलावृष्टि की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बारिश के कारण तापमान में कमी आ सकती है।

बदरी-केदार में दिनभर हुई बर्फबारी

केदारनाथ धाम में भी बीते कई दिनों से लगातार रुक रुककर बर्फबारी हो रही है। केदारनाथ धाम में सोमवार को हल्की बर्फबारी हुई। वहीं बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई। उधर, मौसम की बेरुखी के चलते चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करना भी प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है। केदारनाथ धाम में खराब मौसम के कारण पैदल मार्ग पर बर्फ सफाई का कार्य व्यापक रूप से प्रभावित हुआ।

बढ़ती गर्मी से मिली राहत

बीते कुछ दिनों से प्रदेश में वर्षा-बर्फबारी और ओलावृष्टि का दौर बना हुआ था। पश्चिमी विक्षोभ के अधिक सक्रिय होने से पहाड़ से लेकर मैदान में लगातार वर्षा हो रही है। जिससे तापमान भी सामान्य से चार से छह डिग्री सेल्सियस तक कम बना हुआ था। हालांकि, अब मौसम सामान्य होने लगा है।

Previous articleमुलाकातः पीएम से मिले सीएम धामी, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
Next articleउत्तराखंड में पांव पसार रहा कोरोना, एक दिन में मिले इतने संक्रमित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here