Uttarakhand Weather Update: आज देहरादून में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी

0

देहरादून। मौसम विभाग ने प्रदेश में आने वाले 24 घंटों में बारिश की संभावना जताई है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से एक बार फिर उत्तराखंड में मौसम करवट बदल सकता है। देहरादून समेत सात जनपदों में हल्की वर्षा होने और गरज के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी होने का अनुमान है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश के मैदानी इलाकों में बारिश व अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी की भी चेतावनी जारी की है। निदेशक विक्रम सिंह ने कहा आने वाले 24 घंटों में बारिश के चलते तापमान में कुछ राहत देखने को मिल सकती है, हालांकि 2 दिन बाद प्रदेश मौसम सामान्य रहने के आसार जताए हैं। साथ ही मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि और बिजली गिरने की भी संभावना है जिससे लोगों को सचेत रहने की आवश्यकता है

Previous articleरुड़की: जमीनी विवाद को लेकर दो परिवारों में जमकर चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल
Next articleटनकपुर की शारदा नदी में डूबे दो किशोर, नहीं मिला कोई सुराग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here