Uttarakhand weather: उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, मिलेगी गर्मी से राहत, बारिश-बर्फबारी के आसार

0

पिछले कई दिनों से उत्तराखंड के मैदान से लेकर पहाड़ तक तापमान से लोगों को फरवरीर माह में ही गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। पर्वतीय इलाकों में दिन में अधिकतम तापमान 20 डिग्री का आंकड़ा छू रहा है। हालांकि, आने वाले दिनों में गर्मी से राहत मिल सकती है। क्योंकि उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने और उत्तर पूर्वी हवाओं के दबाव के चलते अगले 24 घंटे में बारिश, बर्फबारी और बिजली गिरने के साथ ही ओलावृष्टि की संभावना है। जबकि राज्य के शेष जिलों में फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक सोमवार से दो मार्च तक राज्य के पर्वतीय इलाकों खासकर उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। साथ ही 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है। कुछ इलाकों में बिजली गिरने के साथ ही ओलावृष्टि भी हो सकती है।

Previous articleआधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे सूबे के अस्पतालः डॉ. धन सिंह रावत
Next articleCBSE Board Exam 2023: सैंपल पेपर के लिए फेक लिंक से रहें सावधान, हो सकते हैं ठगी का शिकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here