Weather Update: मौसम विभाग का अलर्ट, नए साल से जमेगा उत्तराखंड, बारिश के साथ होगी बर्फबारी

0

आने वाले नए साल में प्रदेश भर के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। पर्वतीय जिलों में बारिश व बर्फबारी होने से पहाड़ से लेकर मैदान तक ठंड बढ़ेगी। उधर, मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से मंगलवार को मैदानी जिले हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में सुबह-शाम घना कोहरा  छाया रहेगा। हालांकि, अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।

मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया, प्रदेश भर में 26 से 30 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा। मैदानी इलाकों में दिन के अधिकतम तापमान में एक-दो डिग्री की बढ़ोतरी होने से ठंड का अहसास कम होगा। हालांकि, सुबह-शाम के तापमान में गिरावट होने से ठंड बढ़ेगी। बताया, 31 दिसंबर के बाद पर्वतीय जिलों में बारिश व बर्फबारी की होने की संभावना है। इससे शीतलहर चलने से प्रदेश भर में ठंड बढ़ेगी। इसका असर दिन के तापमान में भी देखने को मिलेगा।

 

 

Previous articleयहां हुआ दर्दनाक हादसा, मची चीख पुकार, ईंट भट्ठे की दीवार गिरी, पांच लोगों की मौत
Next articleउत्तराखंड में पहली बार शुरू हो रही शीतकालीन चारधाम यात्रा, पढ़ें कब से होगी शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here