ऑस्ट्रेलिया में उत्तराखंडियों का जलवा, गढ़वाली गीतों से किया PM Modi का स्वागत, देखें वीडियो

0

उत्तराखंड की लोक संस्कृति की दुनिया में अलग पहचान बन रही है। यही वजह है कि सिडनी में कुडोस बैंक एरिना स्टेडियम में आयोजित सामुदायिक कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया में बसे उत्तराखंडिय़ों ने पारंपरिक परिधान पहनकर विश्व पटल पर उत्तराखंड की संस्कृति का मान बढ़ाया है।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिडनी में आयोजित एक सामुदायिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कुडोस बैंक एरिना स्टेडियम पहुंचे। सिडनी में पीएम मोदी का स्वागत खास और अलग अंदाज में किया गया है। क्रियेश्नल एयरक्राफ्ट की मदद से पीएम मोदी के स्वागत में यहां आसमान में ‘वेलकम मोदी’ लिखा गया। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिडनी के कुडोस बैंक एरिना में आयोजित सामुदायिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान भारत की संस्कृति की झलक देखने को मिली। इस मौके पर तमिलनाडु का भरतनाट्यम केरला का कथककली गुजरात का गरबा तो उत्तराखंड की संस्कृति ने सबका मन मोह लिया।

बता दें कि उत्तराखंडी एसोसिएशन ऑफ सिडनी की छैल छबीली बांध ग्रुप की 15 महिलाओ ने कार्यक्रम में अपनी पारंपरिक वेशभूषा पहनकर उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक किशन महिपाल का लोकगीत घुघती और प्रियंका महर के गीतों पर नृत्य कर देवभूमि की संस्कृति प्रस्तुत  कर वहां मौजूद हरेक उत्तराखंडी को गौरान्वित किया। बता दें कि इस कार्यक्रम में कुल 20 सांस्कृतिक कार्यक्रमो मे उत्तराखंडी कार्यक्रम का शामिल होना, यहा रहने वाले उत्तराखंडिय़ों की पहचान को दर्शाता है। इतना ही नहीं इस कार्यक्रम में मंच संचालन भी उत्तराखंड की दीप्ती भट्ट ने किया।

Previous articleIMA POP 2023: भारतीय सैन्य अकादमी में 10 जून को होगी POP, जेंटलमैन कैडेट बनेंगे सेना के अंग
Next articleकल आएंगे उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं-12वीं के नतीजे, यहां कर सकेंगे चेक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here