सीबीएसई बोर्ड 12वीं में उत्तराखंड की बेटी अनुष्का आगे, 99.2 फीसदी अंक किए हासिल

0

सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित हो गया है। इस बार कक्षा 12वीं में 87.98% बच्चे पास हुए हैं। छात्र सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट्स की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकतें हैं। 12वीं देशभर के 17 रीजन में देहरादून रीजन 11वें स्थान पर रहा है। देहरादून रीजन का परिणाम 83.83 प्रतिशत रहा जो बीते वर्ष के मुकाबले तीन प्रतिशत तक बढ़ा है।

सीबीएसई के देहरादून रीजन में उत्तराखंड के सभी 13 जिलों के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आठ जिले बदायूं, बिजनौर, ज्योतिबा फूले नगर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर व संभल शामिल हैं। बोर्ड के अधीन कई अटल उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी दूसरी बार बोर्ड परीक्षा दी है।

वहीं, उत्तराखंड में उधमसिंह नगर के रुद्रपुर एमीनिटी स्कूल की छात्रा अनुष्का प्रीतम ने 99.2 फीसदी अंक हासिल किए। अनुष्का प्रीतम कॉमर्स की छात्रा हैं। अनुष्का ने हाईस्कूल में 99.4 फीसदी अंक हासिल कर स्टेट में दूसरा स्थान हासिल किया था। अनुष्का के पिता अंजनी कुमार स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर में डॉक्टर हैं और दादा सिद्धेश्वर प्रसाद भी डॉक्टर रहे हैं। अनुष्का ने बताया कि वह रोजाना 14 से 16 घंटे पढ़ाई करती थी।

Previous articleचारधाम में उमड़ रहा आस्था का सैलाब; बदरीनाथ हाईवे पर लग रहा घंटों जाम, यात्रियों को झेलनी पड़ रही फजीहत
Next articleमुंबई के जुहू बीच पर सीएम धामी ने बच्चों के साथ खेला क्रिकेट, लोगों साथ खिंचवाई सेल्फी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here