उत्तरकाशीः भटवाड़ी लाये गये चार ट्रैकरों के शव, हादसे में 9 की गई जान, 13 सुरक्षित

0

उत्तरकाशीः सहस्त्रताल ट्रैक से एसडीआरएफ के जवान गुरुवार को चार ट्रैकरों का शव लेकर लौट गई है। बता दें सहस्त्रताल ट्रैकिंग के दौरान मौसम ख़राब होने के चलते 22 सदस्यीय दल में से नौ ट्रैकरों की मौत हो गई। जबकि 13 ट्रैकरों को सुरक्षित निकाला गया है।

गौरतलब हो कि 29 मई को 22 सदस्यीय दल मल्ला-सिल्ला से कुश कुल्याण बुग्याल होते हुए सहस्त्रताल की ट्रैकिंग के लिए निकला था। दो जून को यह दल सहस्त्रताल के कोखली टॉप बेस कैंप पहुंचा। तीन जून को वह सहस्त्रताल के लिए रवाना हुए थे। वहां अचानक मौसम खराब होने और कोहरा होने के कारण ट्रैकर वहीं फंस गए। जिस वजह से सभी को पूरी रात ठंड में बितानी पड़ी। बुधवार को एसडीआरएफ की टीम पांच शवों को लेकर पहुंची थी। जबकि गुरुवार को एसडीआरएफ की टीम चार शवों को लेकर भटवाड़ी पहुंची।

मृतकों का विवरण
आशा सुधाकर (71) वर्ष निवासी बैंगलोर
सिन्धु (45) निवासी बैंगलोर
सुजाता (51) निवासी बैंगलोर
विनायक (54) निवासी बैंगलोर
चित्रा परिणीथ (48) निवासी बैंगलोर
वेंकटेश प्रसाद (53) निवासी बैंगलोर
पदमांधा कृष्णमूर्ति (50) निवासी बैंगलोर
अनिता रंगप्पा (60) निवासी बैंगलोर
पद्मिनी हेगड़े (34) निवासी बैंगलोर

Previous articleसमर्थ पोर्टलः 14 जून तक बढ़ी ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि
Next articleमोदी 3.0ः अग्निवीर की हो समीक्षा, UCC पर सभी पक्षों से हो बात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here