उत्तरकाशीः माघ मेले के आयोजन पर संशय, ये है वजह…

0

उत्तरकाशीः माघ मेले के आयोजन को लेकर इस बार असमंजस की स्थिति बनी हुई है। जिला पंचायत की ओर से मेले के आयोजन को लेकर बुधवार को निविदाएं खोली जानी थी लेकिन हाईकोर्ट की रोक होने के चलते निविदाएं नहीं खोली जा सकी। मामले में कोर्ट ने सुनवाई की अगली तिथि 15 फरवरी तय की है जबकि मेला 14 जनवरी से होना है।

उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में 14 जनवरी से माघ मेला होना है। मेले के आयोजन के लिए जिला पंचायत की ओर से बुधवार को निविदा खोले जाने की तिथि तय की थी। इसी बीच एक ठेकेदार ने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए निविदा में कुछ विशेष शर्तों को रखने का आरोप लगाया है। इस पर हाईकोर्ट ने निविदा प्रक्रिया पर फिलहाल रोक लगा दी है।

जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी एमएस राणा के मुताबिक मेले के लिए बुधवार को निविदाएं खोली जानी थी लेकिन इस प्रक्रिया पर हाईकोर्ट से रोक लगाने की जानकारी मिली है। इसलिए फिलहाल निविदा खोलने की प्रक्रिया रोक दी गई है। हाईकोर्ट के आदेश का इंतजार किया जा रहा है। एएमए राणा ने बताया कि हाईकोर्ट की वेबसाइट पर मामले में सुनवाई की अगली तिथि 15 फरवरी दी गई है।

Previous articleविजय वात्सल्य की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत! अब बुजुर्ग पिता ने भी बताया अपनी जान को खतरा, सीबीआई जांच की मांग
Next articleबनभूलपुरा में अतिक्रमण पर बुलडोजर एक्शन पर फिलहाल रोक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here