उत्तरकाशीः माघ मेले के आयोजन को लेकर इस बार असमंजस की स्थिति बनी हुई है। जिला पंचायत की ओर से मेले के आयोजन को लेकर बुधवार को निविदाएं खोली जानी थी लेकिन हाईकोर्ट की रोक होने के चलते निविदाएं नहीं खोली जा सकी। मामले में कोर्ट ने सुनवाई की अगली तिथि 15 फरवरी तय की है जबकि मेला 14 जनवरी से होना है।
उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में 14 जनवरी से माघ मेला होना है। मेले के आयोजन के लिए जिला पंचायत की ओर से बुधवार को निविदा खोले जाने की तिथि तय की थी। इसी बीच एक ठेकेदार ने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए निविदा में कुछ विशेष शर्तों को रखने का आरोप लगाया है। इस पर हाईकोर्ट ने निविदा प्रक्रिया पर फिलहाल रोक लगा दी है।
जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी एमएस राणा के मुताबिक मेले के लिए बुधवार को निविदाएं खोली जानी थी लेकिन इस प्रक्रिया पर हाईकोर्ट से रोक लगाने की जानकारी मिली है। इसलिए फिलहाल निविदा खोलने की प्रक्रिया रोक दी गई है। हाईकोर्ट के आदेश का इंतजार किया जा रहा है। एएमए राणा ने बताया कि हाईकोर्ट की वेबसाइट पर मामले में सुनवाई की अगली तिथि 15 फरवरी दी गई है।