Uttarkashi: बढ़ा तनाव, दुकानें खाली करने के पोस्टर चस्पा, शहर छोड़कर भागे कई व्यापारी

0

उत्तरकाशी। पुरोला में नाबालिग किशोरी को भगाने के मामले के बाद उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। समुदाय विशेष और बाहरी व्यापारियों के खिलाफ स्थानीय लोगों में आक्रोश बरकरार है। इतना ही नहीं समुदाय विशेष के व्यापारियों की दुकानों के बाहर 15 जून की प्रस्तावित महापंचायत से पहले दुकानें खाली करने के पोस्टर चस्पा किए तो नौ मकान मालिकों ने समुदाय विशेष के व्यापारियों से दुकानें खाली करवाने का ऐलान किया है। वहीं, पुलिस ने पोस्टर चस्पा कर माहौल खराब करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस बीच तनाव के कारण मुस्लिम व्यापारी अपनी दुकान खोलने से डर रहे हैं तो कुछ शहर छोड़कर चले गए हैं।

दुकाने खाली करने का लगाया पोस्टर
दरअसल, उत्तरकाशी के मेन मार्केट पुरोला में लगे पोस्टरों में मुस्लिम व्यापारियों से 15 जून को होने वाली महापंचायत से पहले अपनी दुकानें खाली करने को कहा गया है। पोस्टर में लिखा है, ‘लव जिहादियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 15 जून, 2023 को होने वाली महापंचायत से पूर्व अपनी दुकानें खाली कर दें। यहि तुम्हारे द्वारा ऐसा नहीं किया जाता तो वक्त पर निर्भर करेगा।’

दुकान मालिक खाली करवाएंगे अपनी दुकान
वहीं, दूसरी ओर राष्ट्रीय संत दर्शन लाल भारती भी समुदाय विशेष की दुकानों को खाली करवाने के लिए उनके मकान मालिकों से मिले। जिसके बाद नौ दुकान मालिकों ने ऐलान कर दिया है कि वह अपनी दुकान समुदाय विशेष के व्यापारियों से खाली करवाएंगे। वहीं, पुलिस ने पोस्टर चस्पा करने के मामले में अज्ञात के खिलाफ धर्म विशेष के लोगों को डराने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

समुदाय विशेष के व्यापारियों पर गहराया अर्थिक संकट
उधर, समुदाय विशेष के व्यापारी बाल खां, अशरफ, मोहम्मद रईस ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि करीब एक सप्ताह से अधिक समय से दुकानें बंद हैं। उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। सुरक्षा के बीच उनकी दुकानें खुलवाई जाएं। समुदाय विशेष के व्यापारियों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष बृहमोहन सिंह चौहान से भी मुलाकात कर दुकानें खुलवाने का अनुरोध किया। व्यापार मंडल अध्यक्ष ने कहा कि अभी माहौल ठीक नहीं है। दुकानें खोलते हैं तो तनाव और बढ़ सकता हैं।

ये है मामला
पुलिस ने बताया कि 14 साल की लड़की के कथित अपहरण करने की कोशिश में एक 24 साल के स्थानीय दुकानदार उबेद खान और 24 साल के मोटरसाइकिल मैकेनिक जितेंदर सैनी को 27 मई को गिरफ्तार किया गया था। स्थानीय लोगों ने इसे लव जिहाद का मामला बताया है।

Previous articleडॉ. धन सिंह रावत ने की यूपी के अधिकारियों से शिक्षा पर चर्चा
Next articleदिल्ली के युवक की हरिद्वार में दबंगाई, चालान कटने पर ट्रैफिक पुलिस के साथ की बहस, फिर ऐसे आई अक्ल ठिकाने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here