Uttarkashi Tunnel Collapse: सिलक्यारा सुरंग में 24 घंटे से अधिक समय से फंसे 40 मजदूर, स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे सीएम धामी

0

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी के सिलक्यारा के पास सुरंग में हुए भू धंसाव की घटना का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की। सीएम पुष्कर सिंह धामी लगातार अधिकारियों से स्थिति का अपडेट ले रहे हैं।

आपको बता दें कि सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए जारी बचाव और राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए मलवा हटाने का कार्य निरंतर जारी है। मलवा हटाने के लिए हैवी एक्सकैवेटर मशीनों को जुटाया गया है। वॉकी-टॉकी के थ्रू टनल में फंसे मजदूरों से संपर्क हुआ हैं। फिलहाल सभी मजदूर सुरक्षित बताए जा रहे हैं । टनल में पानी की आपूर्ति के लिए बिछी पाइपलाइन के जरिए ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है । इसी पाइपलाइन के जरिए रात में चने के पैकेट कंप्रेसर के जरिए दबाव बनाकर टनल में फंसे श्रमिकों तक भेजे गए हैं। पूरी रात बचाव कार्य चला है और अभी भी चल रहा है।

Previous articleपहली बार उत्तराखंड के छह खिलाड़ियों को मिलेगा हिमालय पुत्र पुरस्कार
Next articleSomvati Amavasya 2023: साल की अंतिम सोमवती अमावस्या, हरिद्वार में उमड़ा आस्था का सैलाब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here