कैबिनेट ब्रेकिंग: धामी मंत्रिमंडल में इन फैसलों पर लगी मुहर

0

देहरादून: प्रदेश की धामी सरकार की आज हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।

गौला नाधोर और कोसी में पुराने रेट से ही ट्रांसपोर्टर काम करेंगे।

एक मंजिला घर बनाने वाले क़ो सेल्फ सर्टिफिकेशन करने पर मकान के नक़्शे क़ो मंजूर मान लिया जाएगा

प्रदेश की आबकारी नीति क़ो सरकार ने मंजूरी दें दी हैं, Up से रेगुलर ब्रांड में 20 रूपए का अंतर नहीं होगा

पुरानी आबकारी नीति क़ो ही सरकार ने आगे बढ़ा दिया हैं जिनकी दुकाने हैं वो 15 प्रतिशत की वृद्धि अधिभार में व्यय करके ही अपनी दुकान रख सकता हैं, जो दुकाने नहीं उठेंगी उसकी ही लॉटरी की जाएगी

एमआरपी से अधिक बेचने पर दुकानों पर सस्पेंशन की कार्यवाही होगी

1 अप्रैल से लागू होगी आबकारी नीति 2023–2024

1 अप्रैल से सस्ती होगी शराब, लेकिन उत्तरप्रदेश से 15 से 20 रुपया महंगी रहेगी पहले ये गैप 100 से 150 रुपया था रेगुलर ब्रांड्स पर

आबकारी नीति के तहत राजस्व का लक्ष्य 3600 से बढ़ाकर 4000 करोड़ कर दिया गया है

 

 

Previous articlePatwari Paper Leak: 50 हजार का इनामी डेविड गिरफ्तार, आरोपी भाजपा नेता अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
Next articleश्रीदेव सुमन विवि से नदारद दिखे अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने किया हंगामा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here