देहरादूनः उत्तराखंड का बजट सत्र इस बार ग्रीष्मकालीन राजधानी में होगा। इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी। उन्होंने कहा कि सरकार गैरसैंण में बजट सत्र का आयोजन करेगी। जिसकी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। सीएम ने कहा कि सरकार ने जो वादा किया था उसे पूरा करने जा रही है और आगामी 1 मार्च से 9 मार्च तक गैरसैंण में राज्य का बजट पेश किया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार ने निर्णय ले लिया है कि बजट गैरसैंण में पेश किया जायेगा। हालांकि उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया कि बजट किस तारीख को पेश होगा। बता दें कि त्रिवेंद्र सरकार का इस बार का बजट विधानसभा चुनाव के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसे चुनावी बजट की मिसाल दी जा रही है। जानकारों का मानना है कि राज्य सरकार ग्रीष्मकालीन राजधानी में लोकलुभावन बजट पेश करेगी और यह पूरी तरह से चुनावी होगा।