बागेश्वर उपचुनाव के लिए वोटिंग कल,1 लाख 18 हजार जनता करेगी पांच प्रत्याशी की किस्तम का फैसला

0

देहरादून। बागेश्वर विधानसभा सीट पर चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार की प्रक्रिया रविवार को थम गई थी। इसके साथ ही मतदान को लेकर पोलिंग पार्टियां भी पोलिंग बूथ के लिए रवाना हो गई हैं। बागेश्वर उपचुनाव को लेकर मंगलवार को वोटिंग होगी। वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। इसके साथ ही प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो जाएगा। उधर, मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

उत्तराखंड मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी षणमुगम के अनुसार बागेश्वर विधानसभा सीट पर 1,18,264 मतदाता हैं, जिसमें 60,076 पुरुष और 58,188 महिला मतदाता शामिल हैं। इस बार पांच पार्टियों के प्रत्याशी चुनावी मैदान में है, जिसमें बीजेपी से पार्वती दास, कांग्रेस से बसंत कुमार, समाजवादी पार्टी से भगवती प्रसाद, उत्तराखंड क्रांति दल से अर्जुन कुमार देव और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी से भगवत कोहली शामिल हैं।

172 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान

बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए 172 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें से 15 पोलिंग स्टेशन संवेदनशील है। वहीं, विधानसभा क्षेत्र को 3 जोन और 28 सेक्टर में बांटा गया है। साथ ही 15 माइक्रो आब्जर्वर तैनात किए गए हैं। चुनाव के लिए 168 वाहनों का इस्तेमाल किया गया है। जबकि, मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने को लेकर 834 मतदान कार्मिक तैनात किए गए हैं। इसके अलावा सुरक्षा के दृष्टिगत 1,444 कर्मियों की तैनाती की गई है। चुनाव के मद्देनजर 6 फ्लाइंग स्क्वायड टीम और 10 स्टेटिक सर्विलेंस टीम लगाई गई हैं। इतना ही नहीं मतदान के दौरान महिलाओं की सुविधा के लिए एक सखी बूथ भी बनाया गया है। साथ ही पांच आदर्श बूथ बनाए गए हैं। बागेश्वर में 2,545 मतदाता 80 से ज्यादा उम्र के हैं, जिसमें से 963 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान किया है। साथ ही 50 दिव्यांग मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान किया है।

 

Previous articleकल से देहरादून में होगा विधानसभा का मॉनसून सत्र, डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक, देखें रूट प्लान
Next articleप्रदेश में बढ़ेंगा स्काउट्स एंड गाइड्स का दायरा, राष्ट्रीय कार्यक्रमों में बनेंगे सहभागी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here