वायरल होने का था शौक, पुलिस ने किया पूरा, जानें पूरा मामला

0

लक्सर। पथरी थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में तमंचे से फायरिंग करना एक युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर युवक को दबोच लिया है। साथ ही सलाखों के पीछे भेज दिया है।जानकारी के मुताबिक, पथरी थाना क्षेत्र के रायपुर दरेडा गांव में शादी समारोह चल रहा था। इस दौरान जातीराम राम नाम का एक युवक भीड़ के बीच देसी तमंचे से फायर कर रौब गालिब करने लगा। शादी बीती 25 जून को हुई थी, लेकिन युवक के फायर करने का वीडियो अब वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में युवक डांस करने के साथ ही फायरिंग भी करता नजर आ रहा है। हालांकि, कुछ लोग उसे रोकने का प्रयास भी कर रहे हैं, लेकिन शराब के नशे में चूर युवक लगातार फायरिंग कर रहा है। इसी बीच शादी में मौजूद लोगों ने युवक के करतूत को मोबाइल में कैद कर लिया, फिर युवक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
उधर, वीडियो पुलिस के पास भी पहुंचा। जिसके बाद पथरी थाना पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच में जुटी। तमाम प्रयासों के बाद पुलिस ने आरोपी युवक जातीराम को लक्सर के पीतपुर गांव से दबोचा. मौके पर आरोपी के पास से 315 बोर का एक देसी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।

लक्सर सीओ मनोज ठाकुर ने बताया कि शादी समारोह के दौरान देसी तमंचे से फायर करने का एक वीडियो वायरल हुआ था। मामला सामने आते ही पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Previous articleआम परिवार की थाली से गायब हाे रही सब्जियां, आसमान छू रहे दाम
Next articleफर्जी RC तैयार कर ठगों ने ऐसे लगाया बैंक को लाखों का चूना, पुलिस ने दबोचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here