WB Panchayat Elections 2023: पंचायत चुनाव में भारी हिंसा के बीच मतदान जारी, अब तक 6 की मौत

0

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में शनिवार यानी आज 8 जुलाई को पंचायत चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। इस दौरान जगह-जगह से हिंसा की खबरें आईं हैं। तो वहीं मतदान को लेकर लोगों में उत्साह भी देखने को मिल रहा है। कई पोलिंग बूथ पर लंबी कतारें दिखाई दी।

सुरक्षा के बीच  हिंसा

बता दें कि राज्य मे पंचायत चुनाव की घोषणा 8 जून को हुई थी। तब से लेकर 7 जुलाई तक राज्य में कई हिंसक झड़पें हुईं। इसमें 18 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में 5 टीएमसी और एक बीजेपी वर्कर है। कई लोग घायल भी हुए हैं। पोलिंग बूथ पर आगजनी और बैलेट पेपर लूटने की भी खबरें हैं। सुरक्षा के लिहाज से पूरे प्रदेश में 1.35 लाख जवानों को तैनात किया गया है।

लोकसभा चुनाव के लिए लिटमस टेस्ट है पंचायात चुनाव 

राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक 22 जिलों की 63,229 ग्राम पंचायत सीटों, पंचायत समिति की 9,730 सीटों और जिला परिषद की 928 सीटों पर चुनाव प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसमें बंगाल के 5,67,21,234 (5.7 करोड़) वोटर्स कैंडिडेट की किस्मत का फैसला करेंगे, जबकि चुनाव के नतीजे 11 जुलाई को आएंगे। बता दें कि 2024 में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव से पहले होने वाले इन पंचायत चुनावों को लिटमस टेस्ट के रूप में देखा जा रहा है।

Previous articleकुमाऊं में भारी बारिश से हाहाकार, बाढ़ जैसे हालात, बही पर्यटकों की कार
Next articleउत्तराखंड में आने वाले 4-5 दिन बढ़ेंगी दुश्वारियां, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here