मौसम अलर्ट: उत्तराखंड में बन रही बारिश की संभावना, गर्मी से मिलेगी निजात

0

देहरादून: पहाड़ से मैदान तक लोग गर्मी से बेहाल हैं। मानसून के पहले समय से पहले आने का अनुमान था, लेकिन फिलहाल वैसा हुआ नहीं है। अब मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों बारिश हो सकती है।‌

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 13 और 14 जून को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली में कहीं-कहीं हल्की बारिश ग सकती है, जबकि राज्य के अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा 15 जून को उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।

कई स्थानों पर तेज गर्जना के साथ बारिश होगी। 16 जून को भी बारिश में बढ़ोतरी होगी। नैनीताल, चंपावत , बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है।

साथ ही मौसम विभाग में आकाशीय बिजली गिरने और कहीं भारी बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। मैदानी इलाकों में यह बारिश 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ होने की संभावना है।

Previous articleबड़ी ख़बर: स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान, अंग प्रत्यारोपण के लिए दून मेडिकल कॉलेज में होगी SOTTO की स्थापना
Next articleउत्तराखंड ब्रेकिंग: सीएम धामी ने ली विधायक पद की शपथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here