मौसम अलर्टः आठ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, गरज के साथ बरसेंगे बदरा

0

उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी हैं। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में भारी बारिश की आशंका है। विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के आठ जनपदों में भारी बारिश हो सकती है। चार जुलाई से सात जुलाई तक नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, ऊधमसिंह नगर, देहरादून, पौड़ी और टिहरी में भारी बारिश की संभावना बताई गई है।

देहरादूनः सूबे में धीरे-धीरे मानसून की सक्रियता बढ़ने लगी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के आठ जिलों जिसमें नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, देहरादून, पौड़ी और टिहरी में भारी की चेतावनी जारी की है। वहीं, सात जुलाई तक अधिकांश इलाकों में तेज बारिश का दौर बना रह सकता है। इसके लेकर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भी सभी जिलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

शुक्रवार को पिथौरागढ़, मुनस्यारी, कोटद्वार और टिहरी के कुछ हिस्सों में तड़के मूसलाधार बारिश हुई। जबकि, दून समेत अन्य मैदानी इलाकों में हल्की बौछारों के बाद दिनभर उमस ने बेहाल किया। हालांकि, प्रदेश के अधिकांश इलाकों में घने बादलों का डेरा है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार शुक्रवार देर रात से मूसलाधार बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है। हालांकि, अभी गढ़वाल मंडल में अपेक्षा से कम ही बारिश हो रही है।

उधर, कुमाऊं में पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत में तेज बारिश का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को भी यहां मेघ खूब बरसे। जिसके चलते चीन सीमा के निकट तवाघाट-लिपुलेख मार्ग बारिश के कारण मलबा आने से करीब आठ घंटे बाधित रहा। लगातार हो रही बारिश के कारण मार्ग बार-बार अवरुद्ध हो रहा है। इसके अलावा थल-मुनस्यारी मार्ग पर भी मलबा आने के कारण आवाजाही बाधित रही।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक उत्तराखंड में मानसून की सक्रियता बढ़ गई है। चार जुलाई से सात जुलाई तक नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, ऊधमसिंह नगर, देहरादून, पौड़ी और टिहरी में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का क्रम जारी रहेगा।

Previous articleसफाईः पीएम के ‘विस्तारवादी’ कटाक्ष पर चीन को लगी मिर्ची, कहा हमने सीमा संबंधों को दोस्ती में बदला
Next articleतैयारीः दो लड़ाकू विमानों ने भरी जौलीग्रांट हवाई अड्डे के ऊपर उड़ान, अलर्ट पर वायुसेना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here