मौसम अलर्टः उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना, सात जिलों के लिये येलो अलर्ट

0

देहरादूनः मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सात जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताते हुए सावधानी बरतने की अपील की गई है।

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को देहरादून, हरिद्वार, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। जिसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि शेष जनपदों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश की संभावना है।

प्रदेश में पिछले दिनों हुई बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बदरीनाथ हाईवे पर चटवा पीपल पर भूस्खलन होने के कारण पिछले तीन दिनों में यहां घंटों हाईवे बंद रहा। मंगलवार सुबह भी यहां वाहन फंसने से हाईवे के दोनों ओर छह किलोमीटर लम्बा जाम लग गया। जिसकी वजह से 600 से अधिक वाहन फंसे हुए हैं।

Previous articleसुप्रीम फैसलाः दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत, हरियाणा चुनाव से पहले ‘आप’ को मिली ’संजीवनी’
Next articleफैसलाः साफ-सुथरे होंगे उत्तराखंड के गांव, मार्च 2025 तक शुरू हो जायेगा कचरा प्रबंधन का कार्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here