मौसमः उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

0

देहरादूनः दो दिन की धूप के बाद सूबे में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में भारी बारिश की संभावनाएं हैं। विभाग का अनुमान है कि उत्तरकाशी, पौड़ी, चमोली, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले में बारिश के आसार हैं। वहीं राजधानी देहरादून समेत मैदानी इलाकों में भी तेज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने सभी जनपदों को अलर्ट कर दिया है।

वहीं प्रदेश में हो रही बारिश के चलते मलबा आ जाने से बंद पड़ी 117 सड़कें खोल दी गई हैं। लेकिन, अभी भी सूबे में 210 सड़कें बंद हैं। शनिवार को भी कुछ सड़कों में मलबा आ जाने से यातायात बाधित हुआ। लोक निर्माण विभाग के अनुसार, शनिवार तक चार नेशनल हाईवे, सात स्टेट हाईवे, आठ मुख्य जिला मार्ग तीन अन्य जिला मार्ग बाधित हुए। सबसे अधिक 82 ग्रामीण मार्ग और 106 पीएमजीएसवाई की सड़कें अब भी बंद हैं। इन सड़कों को खोलने के लिए 305 मशीनें लगाई गई हैं।

बदरीनाथ हाईवे बंद
लगातार हो रही बारिश के चलते बदरीनाथ हाईवे जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने से बंद है। नेशनल हाईवे पर क्षेत्रपाल, तोताघाटी, पगलनाला में सड़क अवरूद्ध होने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। लोग जान जोखित में डालकर पैदल आवाजाही कर रहे हैं। कई वाहन मार्ग में फंसे हैं। जगह-जगह फंसे वाहनों से जाम की स्थिति बनी है। वाहनों में सवार कई यात्री सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं।

आज खुल जायेगा तोताघाटी
ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी में सड़क बंद होने से लोगों को खासी दिक्कत हो रही है। लोग वाया चंबा-मलेथा होते हुए श्रीनगर पहुच रहे हैं। यह मार्ग आवाजाही के लिए लंबा पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मौसम की वजह से तोताघाटी में काम प्रभावित हो रहा है। अधिकारियों ने संभावना जताते हुए कहा कि आज शाम तक तोताघाटी को खोल दिया जायेगा।

Previous articleराहतः वन भूमि पर बसेंगे आपदा प्रभावित गांव, जिलाधिकारी सरकार को भेजेंगे प्रस्ताव
Next articleऊर्जा प्रदेशः 09 मिनी जलविद्युत परियोजना बनायेगा UJVNL, दूर होगी लो वोल्टेज की दिक्कत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here