चारधाम यात्रा पर मौसम की मार, तीर्थयात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, हेमकुंड साहिब यात्रा पर रोक

0

बीते रोज से प्रदेशभर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। ऊंचाई वाले इलाकों से लेकर मैदानों तक मौसम ने करवट ली तो लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम के करवट लेने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं बारिश के कारण पहाड़ी जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। केदारघाटी में मौसम के बार-बार करवट लेने से मुख्य बाजारों में सन्नाटा पसरने के साथ ही क्षेत्र का पर्यटन व्यवसाय भी खासा प्रभावित हो रहा है। निचले क्षेत्रों में बैमौसमी बारिश होने से काश्तकारों की दिनचर्या खासी प्रभावित होने लगी है।

उधर, बारिश ने चारधाम यात्रा में खलल डाल दिया है। चारधाम यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। चमोली में बर्फबारी और बारिश के कारण हेमकुंड साहिब की यात्रा घांघरिया में रोक दी गई है। गोविंदघाट गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि हेमकुंड साहिब में बीती रात से बारिश हो रही है। घांघरियां में करीब 1130 यात्री रोके गए हैं। हालांकि बदरीनाथ धाम की तीर्थ यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। आज गुरुवार सुबह बारिश के बीच ही तीर्थयात्रियों ने भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए।

वहीं केदारनाथ और यमुनोत्री धाम में भी मौसम खराब है। सुबह बारिश का सिलसिला जारी है, जबकि हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी हो रही है। इधर मसूरी शहर में हुई बारिश और तेज हवा से पेड़ गिर गया। कुछ देर के लिए मालरोड अवरुद्ध रही। पेड़ गिरने की सूचना पर मौके पर फायर रेस्क्यू की टीम पहुंची। रेस्क्यू टीम ने पेड़ को काटकर बंद माल रोड को खोला।

Previous articleउत्तराखंड संस्कृत शिक्षा बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, 12वीं का 87.38 तो हाईस्कूल में 89.58 प्रतिशत रहा रिजल्ट
Next articleउत्तराखंड को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, पीएम मोदी ने किया फ्लैग ऑफ, पहले दिन मुफ्त रहेगा सफर..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here